19/10/2022: आज का राशिफल

ग्रहों की स्थिति-राहु मेष राशि में हैं। मंगल वृषभ राशि में हैं। चंद्रमा मिथुन राशि में हैं। सूर्य, बुध, शुक्र कन्‍या राशि में हैं। केतु तुला राशि में हैं। वक्री शनि मकर राशि में हैं। वक्री गुरु मीन राशि में हैं। सूर्य नीच का चल रहा है कन्‍या राशि में।

राशिफल-

मेष-
व्‍यवसायिक सफलता मिलेगी। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। प्रेम की स्थिति मध्‍यम है। संतान के स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर चिंता हो सकती है। व्‍यापार अच्‍छा है। हरी वस्‍तु का दान करें।

वृषभ-आर्थिक सुदृढ़ता की ओर बढ़ रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य अभी भी थोड़ा मध्‍यम है लेकिन पहले से बेहतर है। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी और व्‍यापार बहूत अच्‍छा है। निवेश करने से बचें। हरी वस्‍तु पास रखें।

मिथुन-शुभता के प्रतीक बने रहेंगे। आकर्षण के केंद्र बने रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम में थोड़ा सी दूरी, संतान की स्थिति ठीक-ठाक है। व्‍यापार अच्‍छा दिख रहा है। मां काली की अराधना करते रहें।

कर्क-अज्ञात भय सताएगा। सिरदर्द, नेत्र पीड़ा, कमजोरी का अनुभव करेंगे। प्रेम की स्थिति बहत अच्‍छी है। संतान आपकी लाभकारी योजनाओं में भागीदारी निभाएगी। आय का मार्ग प्रशस्‍त करेगी। अच्‍छी स्थिति दिख रही है। व्‍यापार अच्‍छा दिख रहा है। लाल वस्‍तु पास रखें।

सिंह-व्‍यवसायिक सफलता मिलेगी। कोर्ट-कचहरी में विजय के संकेत हैं। उच्‍चाधिकारियों का आशीर्वाद मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम, संतान मध्‍यम है। व्‍यापार अच्‍छा दिख रहा है। हरी वस्‍तु का दान करें।

कन्‍या-स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति अच्‍छी है। प्रेम, संतान अभी भी मध्‍यम बना हुआ है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से कुछ सुखद समाचार की प्राप्ति सम्‍भव है। हरी वस्‍तु पास रखें।

तुला-धार्मिक बने रहेंगे। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। भाग्‍य साथ देगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। प्रेम-संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी अच्‍छा है। भगवान गणेश की अराधना करते रहें।

वृश्चिक-जोखिम भरा समय है। परिस्थितियां प्रतिकूल रहेंगी। कोई शारीरिक नुकसान न हो ध्‍यान रखें। वाहन धीरे चलाएं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम-संतान भी मध्‍यम है। व्‍यापार लगभग ठीक चलेगा। भगवान गणेश के चरणों में कोई भी हरी चीज जैसे दूर्वा घास इत्‍यादि अर्पित करें। शुभ होगा।

धनु-मन प्रसन्‍न रहेगा। जीवनसाथी भरपूर सहयोग देंगे। प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात सम्‍भव है। व्‍यापारिक लाभ होगा। नौकरी-चाकरी की स्थिति अच्‍छी होगी। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम-संतान की भी स्थिति अच्‍छी होगी। लाल वस्‍तु पास रखें।

मकर-गहरे ज्ञान, ननिहाल पक्ष से अच्‍छे समाचार की प्राप्ति होगी। मन खिन्‍न रहेगा। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। मन खिन्‍न रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम है। प्रेम-संतान मध्‍यम है। व्‍यापार ठीक रहेगा। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ-भावनात्‍मक सम्‍बन्‍धों में तू-तू, मैं-मैं के शिकार होंगे। विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय है। महत्‍वपूर्ण निर्णय अभी रोक कर रखें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, संतान मध्‍यम है। व्‍यापार ठीक रहेगा। भगवान गणेश की अराधना करते रहें।

मीन-प्रेम की पहुंच घर तक हो जाएगी। शादी-ब्‍याह के मामले तय हो सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम, व्‍यापार अच्‍छा है। हरी वस्‍तु का दान करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here