उत्तरी कश्मीर के सीमावर्ती जिले कुपवाड़ा में हंदवाड़ा के लंगेट-वुडीपोरा इलाके में बुधवार को एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद किया गया है। इसके बाद सुरक्षाबलों ने बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया। दस्ते ने आईईडी को निष्क्रिय कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस और सेना की 30 आरआर की एक संयुक्त टीम ने बारामुला-हंदवाड़ा रोड पर एक आईईडी का पता लगाया। इसके बाद यातायात को तत्काल रोक दिया गया और लोगों की आवाजाही को सड़क पर प्रतिबंधित कर दिया गया। फिर बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और बिना किसी नुकसान के आईईडी को नष्ट कर दिया गया। पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।