मुरैना जिले में लंबे समय के बाद एक बार फिर चंबल घाटी में डकैत गिरोह सिर उठाने लगे हैं। इस बार डकैत गिरोह की ओर से किसी का अपहरण, लूट या डकैती की घटना सामने नहीं आई है, बल्कि अपने पेशे से हटकर एक नए तरह के अपराध को अंजाम दिया है।
बता दें कि चंबल के इनामी खूंखार डकैत गुड्डा गुर्जर ने अपने रिश्तेदारों की मदद से वन भूमि की सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करना शुरू कर दिया है। डकैत गिरोह की करतूत से ग्रामीण दहशत में हैं। मामला निरार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चाचुल गांव का है। ग्रामीणों ने बुधवार दोपहर एकजुट होकर मुरैना एसपी को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में उन्होंने इनामी डकैत और उसके रिश्तेदारों से सुरक्षा की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक, मुरैना जिले के निरार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चाचुल गांव से करीब 50 लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर मुरैना एसपी कार्यालय पहुंचे। यहां पर उन्होंने एसपी आशुतोष बागरी को अपनी फरियाद सुनाते हुए एक ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर ने अपने आतंक के बल पर रिश्तेदारों की मदद से गांव से सटी वन भूमि की सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया है।
चूंकि यह जमीन गांव से सटी होने की वजह से उनके मवेशियों को निकलना रहता है। वे जब भी उस जमीन से होकर अपने मवेशी लेकर निकलते हैं, डकैत गुड्डा गुर्जर के रिश्तेदार पप्पू गुर्जर, मातादीन गुर्जर और ममता लाठियां लेकर आ जाते हैं। हमेशा झगड़ा करने पर आमादा रहते हैं। कई बार उन्होंने डकैत गुड्डा गुर्जर गिरोह को बुलवाकर उससे गालियां भी दिलवाई है। ग्रामीणों ने एसपी को बताया, डकैत और उसके रिश्तेदारों ने गांव में आतंक मचा रखा है। उसके आतंक की वजह से पूरे गांव के लोग दहशत में हैं। इसलिए डकैत गिरोह और उसके रिश्तेदारों से उनकी सुरक्षा की जाए। एसपी ने उनको सुरक्षा का आश्वासन दिया है।