पटियाला: संदिग्ध हालात में गोली लगने से डीएसपी की मौत

पटियाला के नाभा में डीएसपी गगनदीप भुल्लर (34) की संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत हो गई। मौत की वजह अभी साफ नहीं है। पुलिस जांच में जुटी है। गोली 32 बोर की निजी रिवाल्वर से लगी है। नाभा के डीएसपी दविंदर अत्री ने बताया कि अभी जांच चल रही है। इसके बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। 

बताया जा रहा है कि डीएसपी गगनदीप भुल्लर पटियाला स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) विंग में तैनात थे। वह नाभा के रहने वाले थे। मामा हरजीत सिंह ने बताया कि गगनदीप की अभी शादी नहीं हुई थी। वह घर में अकेले थे जबकि उनकी मां लुधियाना गई हुई थीं। गगनदीप के गनमैन ने करीब 10 बजे उन्हें फोन कर सूचना दी कि साहब की गोली लगने से मौत हो गई है। 

पटियाला जिले के नाभा में स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) में तैनात डीएसपी गगनदीप भुल्लर की उनके घर पर गोली लगने से मौत हो गई। हम मामले में आगे की जांच कर रहे हैं और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं। घटना में इस्तेमाल हुई रिवॉल्वर की जांच की जा रही है। हैरी बोपराई, एसएचओ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here