तेलगांना के चर्चित सांसद और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) पर अप्रत्यक्ष रूप से हमला करते हुए कहा कि हिंदुत्व इस झूठ पर बना है कि केवल एक समुदाय के पास सभी राजनीतिक शक्ति होनी चाहिए और मुसलमानों को राजनीति में भाग लेने का कोई अधिकार नहीं होना चाहिए।
असदुद्दीन ओवैसी ने अपने ट्वीट में आगे कहा है कि संसद और विधानसभाओं में हमारी अधिक उपस्थिति हिंदुत्व संघ के खिलाफ चुनौती का काम करेगी, अगर अपनी मौजूदगी कायम कर पाए तो जश्न मनाएंगे। असदुद्दीन ओवैसी ने अपने ट्वीट में भाजपा के नेताओं पर भी करारा प्रहार किया है।
आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में अच्छी-खासी मुस्लिम आबादी वाले क्षेत्र सीमांचल में ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने पांच सीटें जीत कर राजनीतिक विशेषज्ञों को चौंका दिया और तब से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन को और भी राज्यों में चुनाव लड़ने के लिए तैयार किया जा रहा है, ताकि इसकी पहचान राष्ट्रीय स्तर पर हो सके।