बागपत: गांव में भिड़े दो पक्ष, छह लोग हुए घायल

बागपत जनपद में अमीनगर सराय के नंगला पोइस गांव में दो पक्षों में झगड़ा हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों के छह-सात लोग घायल हो गए। वहीं इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के 24 नामजद समेत 39 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार नंगला पोइस गांव में शुक्रवार रात इंद्रपाल पक्ष का दूसरे लोगों के साथ झगड़ा हो गया। जिसमें दोनों पक्षों में लाठी-डंडे व धारदार हथियार चलने पर छह-सात लोग घायल हो गए। जिसकी जानकारी होने पर एसआई रजत कुमार पुलिस टीम के साथ नंगला पोइस गांव पहुंचे। जहां पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्षों के लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन मामला शांत नहीं हुआ।  

एसआई रजत कुमार ने बताया कि पुलिस बल को बुलाकर भीड़ पर काबू पाया गया। जिसमें एसआई की तहरीर पर थाने में दोनों पक्षों के 24 नामजद समेत 39 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। 

उधर, सीओ देवेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि इस मामले में दीपक, उज्जवल व उत्कर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पुलिसबल तैनात किया गया। 

इनके खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
नंगला पोइस गांव में पुलिस टीम पर पथराव व फायरिंग करने के मामले में एक पक्ष के इंद्रपाल, ऋषिपाल, भूरे, श्रवण, विकास उर्फ विक्की, बोबी, मोनू, अमित, विपुन, सुनीता व आठ-दस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। जबकि दूसरे पक्ष के भूषण, मनोज, संदेश उर्फ सनी, उत्कर्ष, हर्ष, उज्जवल, दीपक, मुकेश, भूरा, श्रीकांत, राजू, सुरेश, कंवरपाल, सुरेश देवी व छह अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here