यूपी: फतेहपुर के रामवा स्टेशन के पास मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे

उत्तर प्रदेश, भारत। उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर आई है कि, फतेहपुर (कानपुर-प्रयागराज खंड) के पास रामवा स्टेशन पर एक मालगाड़ी अचानक पटरी से उतर गई। जिसके बाद बड़ा हादसा टल गया है। जिसके बाद यहां अफरा-तफरी मच गई।

मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के फतेहपुर (कानपुर-प्रयागराज खंड) के पास रामवा स्टेशन पर एक मालगाड़ी के 29 डिब्बे पटरी से उतर गए। सूचना मिलते रेलवे अफसरों के साथ तकनीकी टीम पहुंच गई है और मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है। करीब 29 वैगन पटरी से उतरे हैं और ट्रैक क्षतिग्रस्त होने से रेल रूट पर ट्रेनों का आवागमन बंद हो गया है।

वहीं, प्रयागराज और कानपुर की तरफ से आने वाली करीब 20 ट्रेनें फंस गईं, जिन्हें करीब डेढ़ घंटे बाद डेडिकेटेड फ्रेट कॉरीडोर (DFC) से गुजारना शुरू किया गया है। वहीं चौरी-चौरा एक्सप्रेस को आंशिक रद करके खागा स्टेशन से वापस किया जा रहा है, उसे प्रयागराज से गोरखपुर भेजा जाएगा। ट्रेन के पटरी से उतरने से 20 ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। अचानक इस तरह की दिक्कत आने से दिवाली की छुट्टी पर घर जा रहे मुसाफिरों की मुश्किलें बढ़ गई।

खबरों के अनुसार, हादसे के बाद खाागा और प्रयागराज के बीच चौरीचौरा, महानंदा, मूरी, कालका, नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेनों को रोक दिया गया है। डाउन लाइन उधमपुर एक्सप्रेस रोकी गई है। डाउन वंदे भारत बिंदकी रोड स्टेशन में रोक दी गई है। वहीं जानकारी के बाद प्रयागराज रेलवे स्टेशन और कानपुर रेलवे स्टेशन पर रूट पर जाने वाली ट्रेनों को रोका गया।

बताते चलें कि, इससे पहले पहले भी मालगाड़ी ट्रैक से उतरने के हादसे हो चुके हैं। बता दें, इससे पहले बिहार से मालगाड़ी के ट्रैक से उतरने की खबर सामने आई थी। 21 सितंबर को बिहार के सासाराम में मालगाड़ी हादसे का शिकार हो गई थी, यहां मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतर गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here