मुजफ्फरनगर में शातिर चोर गिरफ्तार, 9.40 लाख बरामद

मुजफ्फरनर पुलिस ने एक शातिर चोर को अरेस्ट किया है। पुलिस के अनुसार दबोचा गया चोर मुजफ्फरनगर सहित अलग-अलग जनपदों और राज्यों में गाड़ियों के शोरूम से स्पेयरपार्ट्स चुराता था। पुलिस ने दबोचे गए बदमाश से 9.40 लाख रुपए नगद और चोरी किये गए गाड़ियों के पार्ट्स बरामद किये हैं।

अंतर्राज्यीय चोर पहली बार चढ़ा पुलिस के हत्थे
एसएसपी विनीत जायसवाल ने रिजर्व पुंलिस लाइन में बताया कि उन्होंने चोरी की घटनाएं अंजाम देने वाले बदमाशों की धरपकड़ के आदेश दिये थे। बताया कि नई मंडी कोतवाली पुलिस ने उनके निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सुरागरसी के बाद एक शातिर चोर को पचेंडा पुलिया के पास से दबोचा है। जो गाड़ियों के शोरूम में जाकर स्पेयर पार्ट्स चोरी कर बेंचता था। उन्होंने बताया कि दबोचा गया बदमाश इकराम उर्फ गुड्‌डु पुत्र राज खान निवासी सीबीगंज बरेली है।

कई बड़ी चोरी की घटनाओं को दिया अंजाम
एसएसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि दबोचे गए शातिर चोर इकराम उर्फ गुड्‌डु ने कई शोरूम में गाड़ियों के पार्ट्स चोरी की कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि दो घटनाएं तो नई मंडी कोतवाली क्षेत्र की हैं। जिनमें मुकदमे भी लिखे हुए हैं। उन्होंने बताया कि इकराम उर्फ गुड्‌डु शातिर चोर है जो मुजफ्फरनगर सहित अन्य जनपद और राज्यों में भी चोरी कर चुका है।

9.4 लाख की नगदी और स्पेयर पार्ट्स बरामद
उन्होंने बताया कि बदमाश के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। वह 4 वर्ष से चोरी की घपटनाओं में सक्रिय है। उन्होंने बताया कि अक्टूबर माह में थाना रुद्रपुर जनपद उधमसिंह नगर में उसने चोरी की एक घटना को अंजाम दिया था। जिससे संबंधित उससे 6 लाख रुपये बरामद किये गए हैं। बताया कि उससे 9.40 लाख रुपये बरामद किये गए हैं, जिसमें चोरी कर बेचे गए सामान से अर्जित धनराशि भी शामिल है। बताया कि इकराम से गाड़ियों के बेरिंग रियरव्हील आदि उपकरण बरामद किये गए हैं।

घर का खर्च चलाने के लिए डेंटर से बना चोर
पुलिस पूछताछ में इकराम ने बताया कि वह बरेली में कार डेंटिंग का काम करता था। कमाई गई रकम में उसके घर का खर्च नहीं चलता था। जिससे वह रुपये एकत्र करने के लिए शोरूम में आई गाड़ियों से स्पेयरपार्ट्स चोरी कर लेता था। जिन्हें वह कम दाम में बेंच देता था। बताया कि जुलाई 2021 में उसने बाईपास स्थित राधा गोविंद आटो मोबाईल के यार्ड में खड़ी गाड़ियों से एसी कंप्रेसर और बेट्री आदि करीब 2 लाख रुपये का सामान चुराया था।

जिसके बाद नवंबर में उसने राधा गोविंद आटो मोबाईल से ही 5 लाख रुपये का समान और उसके पश्चात जुलाई 2022 में उसने राधा गोविंद आटो मोबाईल से स्पेयर पार्ट्स व अन्य समाान करीब 3 लाख रुपये का चुराया था। जबकि उसके बाद रुद्रपुर में महेन्द्र शोरूम का ताला तोड़कर 6 लाख रुपये चुराए थे, इसके अलावा उत्तराखंड के कई शहरों की वाहन एजेंसियों में भी उसने चोरी करना स्वीकार किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here