लंदन। सुएला ब्रैवरमैन को प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने एक बार फिर ब्रिटेन का गृह मंत्री नियुक्त किया है। सुएला ने 19 नवंबर को इसी पद से इस्तीफा दिया था। सुएला भारतीयों पर दिए गए विवादित बयान के बाद चर्चा में आईं थीं। बता दें कि ट्रस सरकार में भी सुएला ब्रैवरमैन गृह मंत्री के पद पर रहीं। उन्होंने ब्रिटेन में रह रहे भारतीयों को लेकर विवादित बयान दिया था।
वहीं, सुनक ने डोमिनिक राब को डिप्टी पीएम नियुक्त किया है। इसके साथ ही उन्हें कानून मंत्रालय का जिम्मा भी दिया गया है। इससे पहल सुनक ने प्रधानमंत्री पद का कार्यभार ग्रहण किया।