भारत सरकार ने जारी की नई एडवाइजरी, कहा- भारतीय तुरंत छोड़ दें यूक्रेन

यूक्रेन में बिगड़ती स्थिति को देखते हुए भारतीय दूतावास लगातार भारत के नागरिकों को यूक्रेन (Ukraine) छोड़ने की सलाह दे रहा है. मंगलवार (25 अक्टूबर) को यूक्रेन में स्थित भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों को युद्धग्रस्त यूक्रेन को तुरंत छोड़ने के लिए नई एडवाइजरी जारी की है. इसमें कहा गया है कि कुछ भारतीय पहले ही 19 अक्टूबर को जारी की गई पूर्व की एडवाइजरी के बाद यूक्रेन छोड़ चुके हैं.

यूक्रेन की राजधानी में स्थित भारतीय दूतावास ने एक बयान में कहा कि 19 अक्टूबर को दूतावास ने जो एडवाइजरी जारी की है उसको दोहराते हुए यूक्रेन में मौजूद सभी भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे उपलब्ध साधनों से तुरंत यूक्रेन छोड़ दें. पिछली एडवाइजरी के बाद कुछ भारतीय नागरिक यूक्रेन छोड़ चुके हैं. 

दूतावास ने नंबर भी शेयर किए

दूतावास ने कुछ नंबर भी साझा किए जहां भारतीय नागरिक सीमा पर यात्रा करने के लिए किसी भी सहायता के लिए संपर्क कर सकते हैं. 19 अक्टूबर की एडवाइजरी में सुरक्षा की बिगड़ती स्थिति के मद्देनजर भारतीयों से यूक्रेन छोड़ने या देश के अदंर यात्रा नहीं करने का भी आग्रह किया गया था. ताजा एडवाइजरी रूस के इस दावे के बाद आई है कि यूक्रेन अपने ही क्षेत्र में “डर्टी बम” का इस्तेमाल करने की तैयारी कर रहा है. हालांकि इस दावे को पश्चिमी और यूक्रेनी अधिकारियों ने खारिज कर दिया है. 

यूक्रेन पर बढ़े रूस के हमले

हाल के हफ्तों में, रूस (Russia) ने कई यूक्रेनी शहरों पर बमबारी की है. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने जब से पूर्वी यूरोपीय राष्ट्र में लड़ने के लिए पुरुषों की आंशिक लामबंदी की घोषणा की है तब से हमले तेज कर दिए गए हैं. पुतिन ने कहा था कि देश को यूक्रेन में सैन्य अभियान के संबंध में निर्णय लेने में तेजी लाने की जरूरत है. रक्षा मंत्रालय ने कहा था कि उसके बलों ने दक्षिणी खेरसॉन क्षेत्र और यूक्रेन के पूर्वी लुहान्स्क क्षेत्र में यूक्रेन (Ukraine) के हमलों को विफल कर दिया है. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here