जम्मू संभाग के जिला रामबन में बुधवार को श्रीनगर-जम्मू हाईवे पर एक सड़क हादसे में आठ लोग घायल हो गए। घायल में एक 13 साल की बच्ची भी शामिल है। उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। यहां से तीन लोगों को रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, रामबन में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर केला मोड़ के पास एक सेब से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर दूसरी तरफ से आ रहे पैसेंजर ऑटो के साथ जा टकराया। ट्रक श्रीनगर से जम्मू की तरफ आ रहा था। इस दुर्घटना में आठ लोग घायल हो गए।
पुलिस और आसपास के लोगों ने घायलों को रामबन जिला अस्पताल पहुंचाया। हादसे में एक 13 साल की बच्ची भी शामिल है। वहीं, तीन लोगों की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें रेफर किया गया है, जिसमें एक घायल को जीएमसी अनंतनाग और दो को जीएमसी जम्मू भेजा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।