उत्तर प्रदेश के सहारनपुर और मुजफ्फरनगर जनपद में बुधवार को सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई। मुजफ्फरनगर में बाइक की किश्त जमा करने मोरना जा रहे रहकड़ा निवासी रविंद्र (24) की मोरना चीनी मिल के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, हादसे की सूचना पाकर ग्रामीणों ने मुआवजा, वाहन चालक को गिरफ्तार करने की मांग कर रहकड़ा पुलिया पर जाम लगा दिया। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर थाना प्रभारी ने जाम खुलवाया।
क्षेत्र के गांव रहकड़ा निवासी रविंद्र (24) पुत्र कंवर पाल बुधवार दोपहर बाइक पर घर से मोरना स्थित एक बाइक एजेंसी पर किस्त जमा करने जा रहा था। मोरना चीनी मिल के निकट अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। उसकी मौके पर मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बाइक व मोबाइल के माध्यम से मृतक की शिनाख्त कराकर परिजनों को सूचना दी। तब परिजन व काफी ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्रॉली में थाने पहुंचे। हादसे को अंजाम देने वाले वाहन व चालक को पकड़ने और मुआवजे की मांग की। वहीं गणमान्य लोगों ने उन्हें समझा कर भेज दिया।
इसके बाद रहकड़ा पुलिया पर ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। इस सूचना पर सिखेड़ा, ककरौली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। लगभग एक घंटे तक जाम लगा रहा जिस कारण दोनों तरफ वाहनों की लंगी लाइन लग गई। थाना प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह रावत ने लोगों को समझाया। गणमान्य लोगों से वार्ता कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद जाम खुल सका।
तीन भाइयों में सबसे बड़ा था रविंद्र
मृतक के पिता कंवर पाल ने बताया कि लगभग दो वर्ष पूर्व रविंद्र ने मोरना से किश्त पर बाइक ली थी। वह बाइक की किस्त जमा करने जा रहा था। उनके तीन बेटों में रविंद्र सबसे बड़ा था। रविंद्र जौली-कूकड़ा मार्ग स्थित एक फैक्टरी में मजदूरी करता था। परिवार में मां भूरिया, भाई धर्मेंद्र, प्रदीप, बहन सोनम व नीलम हैं।
अगले माह होनी थी शादी
मृतक रविंद्र की अगले माह नई मंडी कोतवाली के गांव रथेडी निवासी युवती से शादी होनी थी। इसी कारण वह उत्तराखंड़ फैक्टरी से काम छोड़कर आ गया था।
हेलमेट पहनता तो बच सकती थी जान
लोगों ने बताया कि रविंद्र ने हेलमेट नहीं लगाया था। यदि हेलमेट लगाता तो शायद जान बच जाती।
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल
सहारनपुर के गंगोह में सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल हो गए। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत भी गंभीर बनी हुई है।
सड़क दुर्घटना गंगोह-तीतरो मार्ग पर गंगोह बाईपास तिराहे के पास हुई। क्षेत्र के गांव फतेहपुर में ब्याही डागोवाली शामली निवासी भागमल की पुत्री ममता मंगलवार को एक ट्रैक्टर की चपेट में आकर घायल हो गई थी। उसे सहारनपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मंगलवार को पिता भागमल भी पुत्री को देखने के लिए सहारनपुर पहुंच गए थे।
बताया गया कि आधी रात के करीब भागमन फतेहपुर ढोला निवासी रिश्तेदार पिंटू (30) पुत्र राजपाल उम्र के साथ बाइक पर फतेहपुर लौट रहे थे। जब वह गांव के निकट पहुंचे तो अज्ञात वाहन से उनकी टक्कर हो गई, जिसमें दोनों गंभीर घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी भिजवाया। वहां से गंभीर अवस्था मे उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस के अनुसार अस्पताल में जांच के बाद पिंटू को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि भागमल की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। भागमल की पुत्री ममता की हालत भी गंभीर है।