मुज़फ्फरनगर: भैया दूज पर जेल में बंद भाइयों को बहनों ने खिलाया गोला

देश भर में भैया दूज का त्योहार धूम धाम से मनाया जा रहा है। मेरठ-मुजफ्फरनगर समेत पश्चिमी यूपी के सभी जिलों में बहन-भाइयों का एक-दूजे के घर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। विभिन्न जिलों में यातायात को लेकर प्लान बनाए गए, बावजूद इसके सड़कों पर वाहन बढ़ने के कारण ट्रैफिक पुलिस को यातायात संभालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

भाईदूज पर आज यातायात पुलिस अलर्ट है। मेरठमें 30 स्थानों पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। बिजली बंबा बाईपास पर खराब वाहनों को हटाने के लिए जुर्रानपुर रेलवे क्रासिंग के पास दो क्रेन लगाई गई हैं। एक क्रेन शहर में भी तैनात की गई है।

भाई दूज पर सड़कों पर वाहनों का दबाव आम दिनों के मुकाबले बढ़ जाता है। एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि भाई-बहनों को दिक्कत न हो इसके लिए सभी थाना क्षेत्रों में एक इंस्पेक्टरए पांच सब इंस्पेक्टर और 10 सिपाही तैनात किए गए हैं। महिला कांस्टेबल भी मौजूद हैं। इनके अलावा 28 दरोगाए 66 हेड कांस्टेबलए सौ कांस्टेबल और 20 महिला सिपाही तैनात किए गए हैं। रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर भी पुलिस रहेगी।

इन प्वाइंट पर तैनात की गई है फोर्स
काली नदी पुल, मेडिकल कॉलेज गेटए,आनंद अस्पताल कट, डिग्गी चौराहा, तेजगढ़ी चौराहा, जेल चुंगी चौराहाए,कमिश्नरी आवास चौराहा, होमगार्ड चौराहा, माल रोड, सप्लाई डिपोए पीर चौराहा माल रोड, इलाहाबाद बैंक चौराहा माल रोड, एमईएस माल रोड, टैंक चौराहा, आरवीसी कट।

एनएच-58 बाईपास पर भी चौकसी
शिव चौक कंकरखेड़ा, खिर्वा कट, खड़ौली कट, बिग बाइट कट एनएच-58, परतापुर इंटरचेंज, मवाना बस स्टैंड, इमली चौराहा, बैजल भवन चौराहा, कोआपरेटिव चौराहा, मेघदूत पुलिया चौराहा, सीताराम पुलिया चौराहा, सोहबराब गेट बस स्टैंड, जीरो माइल चौराहा, बेगमपुल चौराहा, भैंसाली डिपो और रेलवे रोड चौराहे पर भी विशेष चौकसी बरती जा रही है।

बसों में बढ़ी भीड़ए रोडवेज ने बढ़ाए बसों के फेरे 
भाईदूज के त्योहार पर बसों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रोडवेज ने आज और शुक्रवार के लिए बसों के फेरे बढ़ा दिए हैं। सभी चालक व परिचालकों का अवकाश भी निरस्त कर दिया है। शासन के निर्देशानुसार परिवहन निगम ने जहां मेरठ से बिजनौर, गाजियाबाद, दिल्ली, कौशांबी, मुजफ्फरनगर, खतौली, मुरादाबाद, बुलंदशहर आदि जनपदों को जाने वाली सभी बसों के चार-चार फेरे बढ़ा दिए हैं। रोडवेज के आरएम केके शर्मा का कहना है कि मेरठ, भैसाली, सोहराबगेट, बड़ौत और गढ़ डिपो से 650 बसों का संचालन होता है। भाईदूज पर बहन भाईयों को कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। बसों के संचालन की निगरानी के लिए भी टीमें गठित की गई हैं।

मुजफ्रनगर में जाम से स्थिति बेहाल
मुजफ्फरनगर जिले में आज भैया दूज के त्योहार के कारण सड़कों पर वाहनों की अधिकता हो गई है। इस कारण लोग बेहाल हैं। मुजफ्फरनगरए खतौली के अलावा शाहपुर और बुढ़ाना में भी जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस को कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा। परिवहन विभाग के इंतजाम नाकाफी साबित हुए।  सुबह पांच बजे से रोडवेज बसों का संचालन शुरू किया गया थाए लेकिन देहात क्षेत्र में यात्रियों की मुश्किलें कम नहीं हुईं। दिन चढ़ने के साथ ही पर वाहन बढ़ गए और मुश्किलें भी बढ़ती गईं। शहर के भगत सिंह रोड, शामली रोड, भोपा रोड और महावीर चौक पर अधिक जाम रहा।

सहारनपुर जिला कारागार में भाइयों का टीका करने पहुंची बहनें
भाई दूज पर सहारनपुर जिला कारागार में सुबह से बंदी भाइयों को टीका करने और गोला खिलाने के लिए पहुंच गईं। इस दौरान जिला कारागार के बाहर लंबी लाइनें लग गईं। बहनों ने भाइयों को मंगल टीका कर, उन्हें गोला खिलाकर त्योहार मनाया। बिजनौर जिला कारागार में भी सुबह से ही कारागार के बाहर बहनों की लंबी कतारें लग गईं। बहनों ने भाइयों को टीका लगाकर उनकी लंबी उम्र की दुआ मांगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here