तरनतारन: डिफेंस ड्रेन की सफाई के दौरान गिरी मिट्टी, मजदूर की मौत

तरनतारन में भारत-पाक बॉर्डर पर स्थित खेमकरण के गांव कलसियां खुर्द के समीप यूबीडीसी डिफेंस ड्रेन की सफाई के दौरान पांच मजदूर मिट्टी में दब गए। बीएसएफ जवानों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और कड़ी मशक्कत के बाद चार मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया, जबकि एक मजदूर की मौत हो गई। सुरक्षित निकाले गए मजदूरों को भिखीविंड के अस्पताल में दाखिल करवाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

ड्रेन विभाग की ओर से सीमावर्ती कस्बा खालड़ा के समीप गांव कलसियां खुर्द स्थित यूबीडीएस डिफेंस ड्रेन की सफाई का काम शुरू करवाया गया था। ड्रेन विभाग के अधिकारी चानण सिंह भट्टी ने बताया कि गुरुवार सुबह चल रहे सफाई के काम में करीब 22 मजदूर लगे थे। करीब 11 बजे मिट्टी का तोंदा अचानक गिर गया। तोंदे के नीचे पांच मजदूर दब गए।

चार मजदूरों को विभाग के कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित निकाल लिया। गांव डल्ल निवासी चानण सिंह को गंभीर हालत में बाहर निकाल कर कस्बा खालड़ा के निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। सुरक्षित निकाले गए मजदूरों में हरचंद सिंह निवासी गांव डल्ल, शेर सिंह, सुखविंदर सिंह, रणजीत सिंह (तीनों निवासी) गांव वां तारा सिंह के रहने वाले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here