झारखंड के दुमका जिले में गुरुवार दोपहर एक गैस टैंकर में पलटने के बाद विस्फोट हो गया, जिससे आसपास भीषण आग लग गई। इस घटना के बाद आसपास में खड़ी कम से कम तीन बसें क्षतिग्रस्त हो गईं। इसके अलावा एक व्यक्ति की मौत भी हुई है।
पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने बताया कि यह घटना हंसडीहा के पास धावटांड इलाके में प्रादेशिक राजमार्ग-17 पर हुई। बताया गया है कि ब्लास्ट इतना तेज था कि आग आसपास खड़ी बसों के साथ पेड़ों तक पहुंच गई। इस घटना में एक व्यक्ति के घायल होने की खबर भी सामने आई है। उसका इलाज नजदीकी अस्पताल में जारी है।