हरियाणा के सोनीपत के मयूर विहार में दुकान पर दूध लेने आए युवक पर एक महिला ने तेजाब डाल दिया। आरोप है कि महिला युवक से शादी करना चाहती थी, लेकिन युवक व उसके परिजनों ने शादी से मना कर दिया था। जिससे गुस्साई महिला हाथ में तेजाब से भरी केन लेकर आई और युवक पर फेंक दिया। जिससे युवक झुलस गया।
परिजनों ने युवक को गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचाया। जहां उसे आईसीयू में रखा गया है। युवक की हालात गंभीर बनी हुई है। शहर थाना पुलिस ने पीड़ित युवक की बुआ के बयान पर महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मयूर विहार की रहने वाली अनीता ने बताया कि झज्जर जिले के बहादुरगढ़ निवासी उसके भाई-भाभी की काफी साल पहले मौत हो गई थी। ऐसे में अपने भतीजे श्याम सिंह (25) को उसने बचपन से अपने पास रखकर उसका पालन-पोषण किया है। वह अब एक कंपनी में काम करता है। श्याम के पास सदर थाना गोहाना के गांव की महिला फोन करने लगी थी।
बाद में वह अपनी मां के साथ उसके भतीजे के लिए रिश्ता लेकर उनके घर भी आई थी। उसने उनसे कुछ समय मांगा था। बाद में उसे पता लगा कि उसकी पहले शादी हो चुकी है और वह पति से अलग रह रही है। ऐसे में उसने अपने भतीजे की शादी उसके साथ करने से इनकार कर दिया था। उसके बाद भी युवती उसके भतीजे के पास कॉल करने लगी थी।
उसके भतीजे ने उसे बताया तो उन्होंने महिला के परिजनों को अवगत कराया था। जिसके बाद उसके परिजनों ने कहा था कि उनकी बेटी का नंबर अपने भतीजे के मोबाइल में ब्लॉक कर दो। जिससे वह खुद बातचीत करना बंद कर देगी। जिसके बाद से उनकी बेटी उनके भतीजे श्याम को लगातार धमका रही थी कि यदि तू मेरा नहीं हुआ तो किसी का भी नहीं होने दूंगी।
इस बारे में श्याम ने कई बार घर पर भी बताया। भतीजे को उन्होंने घर पर रहने को कह दिया था। उसका भतीजा बुधवार सुबह बाहर गया तो उसे पता लगा कि महिला उसके फोटो को दिखाकर दुकानदारों से उसके बारे में पूछताछ कर रही है। उसके भतीजे ने उन्हें बताया तो उन्होंने भतीजे को घर बुला लिया था।
उसके बाद उनका भतीजा बुधवार शाम को मयूर विहार की गली नंबर 24 में दूध लेने गया तो अचानक वह महिला हाथ में पांच लीटर की तेजाब से भरी केन लेकर आई और उसके भतीजे पर तेजाब फेंक दिया। जिस पर उसका भतीजा कई जगह से झुलस गया। वह काफी दूर तक भागा तो वह उसके पीछे भागती रही।
उसके भतीजे ने तेजाब डालने के बारे में बताया तो वह गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे। वह अपने भतीजे को तुरंत बहालगढ़ रोड स्थित निजी अस्पताल में ले आए। जहां उसे आईसीयू में रखकर उपचार दिया जा रहा है। तेजाब डालने से उसके भतीजे के हाथ-पैर, मुंह, गर्दन व कमर झुलस गई है।
युवक की बुआ का आरोप – पुलिस ने नहीं की ठोस कार्रवाई
युवक की बुआ का आरोप है कि अगर कोई युवक किसी युवती पर तेजाब डाल दे तो पुलिस तुरंत कार्रवाई कर युवक के परिजनों को पकड़ लेती है, लेकिन युवती की तरफ तेजाब डालने के 24 घंटे बाद भी ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है। उन्होंने पुलिस ने न्याय की गुहार लगाई है।
युवक पर तेजाब डालने की शिकायत मिली थी। युवक के बयान दर्ज नहीं हो सके। जिस पर उसकी बुआ के बयान पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जांच के बाद ठोस कार्रवाई की जाएगी। -वीरेंद्र राव, डीएसपी सिटी