राजस्थान ऑपरेशन फ्लश आउट: 1150 पेटी अवैध शराब बरामद

श्रीगंगानगर पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ ऑपरेशन फ्लश आउट व  ऑपरेशन चक्रव्यूह को गति दे दी है। इसके जरिये नशे के तस्करों की कमर तोड़ने का काम लगातार किया जा रहा है। इसी अभियान के तहत जिला डीएसटी पुलिस तथा रायसिंहनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर अवैध शराब से भरा एक ट्रक पकड़ा। इस कार्रवाई में 1150 पेटी अवैध शराब की पेटियां बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

श्रीगंगानगर के पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि बीकानेर रेंज में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला पुलिस ने मेडिकेटेड नशा, मादक पदार्थों, सट्टा, अवैध शराब के साथ-साथ अवैध हथियारों की धरपकड़ तथा अपराधियों को पकड़ने का अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है। पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि इसी अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसिंहनगर बनवारी लाल मीणा, वृत्त अधिकारी अनूपगढ़ अनु बिश्नोई के निर्देशन में रायसिंह नगर के थाना प्रभारी गणेश कुमार और विशेष टीम के प्रभारी सिंह की टीम ने मुखबिर की सूचना पर गश्त के दौरान अनूपगढ़ रोड पर चौधरी होटल के पास एक ट्रक को रुकवाया। इसमें अवैध शराब होने की जानकारी मिली थी। पुलिस ने ट्रक संख्या RJ19 जीबी 6254 की तलाशी में अवैध शराब ग्लोबस स्प्रिट ड्राईजिन 165 पेटी व 985 पेटी वोडका यानी कुल 1150 पेटी अवैध शराब बरामद की है। इन पेटियों में 55 हजार 200 शराब के पव्वे भरे थे। ट्रक चालक हनुमान बिश्नोई निवासी पुलिस थाना धोरीमन्ना बाड़मेर ने गिरफ्तार किया है। इसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस इस बारे में और जानकारी हासिल करने का प्रयास कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here