हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले नूरपुर पुलिस ने शनिवार को चेक पोस्ट डमटाल तोकी में एक चंडीगढ़ नंबर की गाड़ी (सीएच 01 बीवाई-4077) से दो करोड़ रुपये की नकदी बरामद की। बरामद राशि को लेकर गाड़ी सवार दोनों युवकों ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया, जिसके बाद पुलिस ने नकदी जब्त कर ली। आशंका जताई जा रही है कि यह पैसा विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने की मंशा से ले जाया जा रहा था। एसएचओ डमटाल कल्याण सिंह ने बताया कि पुलिस पैसे की गिनती कर रही है। जालंधर की तरफ से डमटाल की ओर आ रही गाड़ी में सवार आरोपी युवक हर्षित इंद्र पाल सिंह और ढिल्लो से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि पैसा कहां से लाया गया है और इसे कहां ले जाया जा रहा था। आशंका जताई जा रही है कि इस पैसे को चंडीगढ़ से हिमाचल में हो रहे विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए लाया जा रहा था।
चुनाव आयोग और जिला प्रशासन जांच करेगा : एसपी
एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आरोपियों ने बताया कि वह चंडीगढ़ से जम्मू जा रहे थे। उनका प्रापर्टी का काम है। उन्होंने अपनी प्रापर्टी बेची है, जिसका कैश उनके पास है। फिलहाल आरोपी कोई ठोस दस्तावेज पेश नहीं कर पाए हैं। नकदी को कोषागार में जमा करवा दिया जाएगा। चुनाव आयोग और जिला प्रशासन अपने स्तर पर जांच करेगा।
सिरमौर के गोबिंदघाट बैरियर पर हरियाणा की गाड़ी से 8.52 लाख नकद बरामद
गोबिंदघाट बैरियर पर पांवटा साहिब पुलिस और आईटीबीपी के जवानों ने शनिवार को एक हरियाणा नंबर की गाड़ी (एचआर02 एएफ-1200) से 8,52,000 रुपये नकद बरामद किए। वाहन चालक नकदी के संबंध में कोई जानकारी नहीं दे पाया।
आबकारी विभाग ने 530 पेटी अवैध शराब पकड़ी
हिमाचल प्रदेश आबकारी विभाग ने अवैध तस्करों के विरुद्ध अंतरराज्यीय जिलों में कार्रवाई करते हुए शराब की 530 पेटियां कब्जे में ली हैं। शिमला मुख्यालय की सूचना के आधार पर बद्दी में शराब के ट्रक को कब्जे में लिया गया। ट्रक चालक के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत थाना बद्दी में प्राथमिकी दर्ज की गई है। आबकारी आयुक्त यूनुस के अनुसार जिला सोलन की टीम ने हरियाणा के सीमावर्ती गांव में कार्रवाई करते हुए देसी और अंग्रेजी शराब की 46 पेटियों पकड़ी हैं। ऊना में देसी शराब की 35 पेटियां बरामद की गई हैं। दोषियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है। मंडी जिले के करसोग और गोहर क्षेत्र में 178 लीटर कच्ची शराब नष्ट की गई है। प्रदेश में सीमावर्ती राज्यों के नोडल अधिकारियों के समन्वय से सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। अवैध शराब के तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रदेश में 238 उड़न दस्ते तैनात
प्रदेश में निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 238 उड़नदस्ते और 238 निगरानी दस्ते तैनात किए गए हैं। इसके अलावा केंद्रीय पुलिस बल की 25 कंपनियां भी तैनात कर दी गई हैं। प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लागू होने के 15 दिन के भीतर आबकारी अधिनियम के तहत 297 मामले दर्ज किए गए हैं। ये मामले वर्ष 2019 से मुकाबले 69 फीसदी अधिक हैं। इस दौरान कुल 10,414 लीटर अवैध सराब पकड़ी गई है, जो वर्ष 2019 से 76 फीसदी अधिक है।
हिमाचल पुलिस महानिदेशक कार्यालय से शनिवार को जारी बयान में कहा गया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत 68 मामले दर्ज किए गए हैं। यह वर्ष 2019 से 355 फीसदी अधिक हैं। इस दौरान कुल 19.412 किलोग्राम चरस जब्त की गई है। यह वर्ष 2019 से लगभग 1400 फीसदी अधिक है।
इस साल 3.58 ग्राम ड्रग पकड़ी गई है। राज्य पुलिस ने 28 अक्तूबर, 2022 तक राज्य भर में खनन माफिया के खिलाफ 3 केस विभिन्न जिलों में दर्ज किए गए और 486 चालान करके 29,28,320 रुपए जुर्माना वसूला गया। पुलिस ने शराब माफिया के खिलाफ 409 केस दर्ज किए गए। इस दौरान कुल 54,25,030 मिलीलीटर देशी शराब, 9,49,320 मिलीलीटर बीयर और 21,96,050 मिलीलीटर कच्ची शराब जब्त की गई। नशा माफिया के खिलाफ 118 केस दर्ज किए गए। इनमें 34.30 किलोे चरस, 1.171 किलो चिट्टा, 158.24 ग्राम भुक्की, 36.45 ग्राम अफीम, 824 ग्राम गंजास 4,000 अफीम के पौैधे और 3.58 ग्राम ड्रग बरामद किया है। पुलिस चुनाव आचार संहिता के चलते नशा माफिया के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।