यूपी के बांदा में प्राइवेट बस खाई में गिरी, कई यात्री घायल

बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा में अतर्रा थाना क्षेत्र के ओरन रोड पर 25 यात्रियों को लेकर जा रही बस पलट गई। बताया जा रहा संतुलन बिगड़ने से निजी बस पलट गई, इस हादसे में 13 यात्री घायल हो गए हैं। मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंच गया है, घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य अतर्रा में भर्ती कराया गया है। घटना शाम 5 बजे की बताई जा रही है।

शनिवार को लगभग शाम 5 बजे अतर्रा से ओरन कमासिन की ओर जा रही प्राइवेट यात्री बस यूपी 90 ई 9072 जैसे ही ओरन रोड पर नगवारा गांव के समीप पहुंची तभी असंतुलित होकर पलट कर खाई में गिर गई। बस पलटते ही उसमें सवार यात्रियों ने रोना चिल्लाना शुरू कर दिया। तब तक गांव वालों की नजर इस दुर्घटना पर पड़ी। तभी ग्रामीणों ने दौड़ कर बस के आगे का शीशा तोड़कर बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और कुछ लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल यात्रियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतर्रा में भर्ती कराया।

इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक श्री लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि आज एक प्राइवेट बस कमासिन की तरफ जा रही थी। जो संतुलन बिगड़ने से पलट गई। इसमें 25 यात्री सवार थे। इनमें से 13 यात्री घायल हुए हैं जिनमें एक महिला यात्री की हालत नाजुक है। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है जबकि अन्य सभी यात्रियों का अतर्रा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। इस बीच खबर है कि बस के नीचे किसी यात्री के दबे होने की आशंका से क्रेन को बुलाकर बस को सीधा किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here