मुजफ्फरनगर: डेंगू से पीड़ितों मरीजों की संख्या पहुँची 44

मुज़फ्फरनगर। जिले में डेंगू तेजी से पैर पसार रहा है। वायरल से पीड़ित लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, लेकिन स्वास्थ्य महकमा 44 मरीजों को डेंगू के लक्षण की पुष्टि कर रहा है। पीड़ित परिवारों में प्लेटलेट्स और प्लाज्मा को लेकर अभी किसी तरह की मारामारी देखने को नहीं मिल रही है। और ब्लड बैंक प्रशासन पर्याप्त मात्रा में प्लेटलेट्स और प्लाज्मा उपलब्ध होने का दावा कर रहा है।

आपको बता दे कि डेंगू के डंग से मुज़फ्फरनगर से अछूता नहीं है। तापमान में उतार चढ़ाव के चलते बच्चे, बूढे, जवान बुखार की चपेट में आ रहे है। हालांकि इसके लिए चिकित्सक मौसम में जारी बदलाव के बीच लापरवाही को काफी हद तक जिम्मेदार बता रहे है। शारिरिक रूप से कमजोर लोगों को बीमारी अपना शिकार बना रही है। सरकारी अस्पताल हो या निजी चिकित्सालय वायरल पीड़ितों से भरे हुए है, लेकिन जांच की धीमी रफ्तार के चलते डेंगू पीड़ितों का सही आंकलन कर पाना मुश्किल हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग अभी तक जिले में सिर्फ 45 लोगों में डेंगू के लक्षण मिलने की पुष्टि कर रहा है। जिला अस्पताल में बनाएं गए डेंगू वार्ड में भर्ती मरीज के तिमारदार स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं को संतोषजनक बता रहे है। उनका कहना है कि बेहतर चिकित्सा के चलते लगातार उनके मरीजों का स्वास्थ्य सुधार की तरफ अग्रसर है। पिछले सालों के मुकाबले प्लेटलेट्स और प्लाज्मा को लेकर इस बार ज्यादा मारामारी नहीं दिख रही है।ब्लड बैंक संचालक का कहना है कि ब्लड बैंक में सम्पूर्ण व्यवस्थाएं है। प्लेटलेट्स और प्लाज्मा दूसरे जिले में उपलब्ध कराने की स्थिति है। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी महावीर सिंह फौजदार की माने तो जिले में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।  डेंगू के 44 मरीज पाए गए थे, इनमें से 1 या दो छोड़कर सब सही हो गए है। जिला अस्पताल में 10 और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में पांच-पांच वार्ड आरक्षित किए गए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here