मुज़फ्फरनगर: मंत्री कपिल देव के आवास पर धरने पर बैठी छेड़छाड़ पीड़िता

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में सिखेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव प्रधान की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सैकड़ों लोगों ने राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल के आवास पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। धरना दे रहे लोगों ने राज्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि गांव की एक महिला ग्राम पंचायत में सफाई कर्मचारी थी। महिला को ग्राम प्रधान परेशान करता था। वक्त बेवक्त उसे घर आने के लिए कहता था ।पीड़िता अपने पति के साथ जाती थी तो प्रधान महिला को धमकाते हुए अकेला आने के लिए कहता था। प्रधान की बात न मानने पर महिला को नौकरी से हटा दिया गया।

इस मामले में पीड़ित महिला ने लगभग 15 दिन पूर्व सिखेड़ा थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। प्रधान पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया था ।पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो रविवार दोपहर पीड़िता व गांव के काफी लोगों ने राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल के आवास पर धरना शुरू कर दिया।

सीओ मंडी हिमांशु गौरव ने पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को कार्रवाई का आश्वासन दिया है। फिलहाल सभी लोग धरने पर बैठे हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here