पंजाब में गैंगस्टरों पर नकेल कसने वाले अधिकारियों को केंद्रीय गृह मंत्री सम्मानित करने जा रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय पंजाब के एडीजीपी प्रमोद बान व डीआईजी गुरप्रीत सिंह भुल्लर समेत 16 पुलिस अधिकारियों को सम्मानित करेगा। इन अधिकारियों को केंद्रीय गृह मंत्री स्पेशल ऑपरेशन मेडल से सम्मानित करेंगे। इस संबंध में मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिया है।
इन अधिकारियों को मिलेगा सम्मान
एडीजीपी प्रमोद बान, डीआईजी गुरप्रीत सिंह भुल्लर, एआईजी गुरमीत सिंह चौहान, संदीप गोयल, डीएसपी बिक्रमजीत सिंह बराड़, सब इंस्पेक्टर सुखप्रीत सिंह, सुमित गोयल, नितिन कुमार, शगनजीत सिंह, कुलविंदर सिंह, राहुल कुमार चेची, मोहिंदर सिंह, राहुल शर्मा, गुरप्रीत सिंह, अवतार सिंह और एएसआई सुखजिंदर सिंह को केंद्र सरकार सम्मानित करेगी।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य के डीजीपी ऑफिस को पत्र भेजकर अधिकारियों के प्रोफाइल मांगे हैं। गृह मंत्रालय ने अपने पत्र में लिखा है कि सभी अधिकारियों के प्रोफाइल हिंदी या अंग्रेजी में भेजें। एडीजीपी प्रमोद बान और डीआईजी गुरप्रीत सिंह भुल्लर के नेतृत्व में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने गैंगस्टरों की धरपकड़ की और दो गैंगस्टरों का एनकाउंटर भी किया है। गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने पंजाब के अलावा अन्य प्रदेशों में भी ऑपरेशन को अंजाम दिया।