वाराणसी के कर्णघंटा क्षेत्र स्थित स्टेशनरी और कंप्यूटर पार्ट्स के गोदाम में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। रविवार देर रात लगी आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड को पांच घंटे से अधिक का समय लगा। सोमवार सुबह सात बजे आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका। घटना में लाखों का नुकसान हुआ है। आग इतनी भयावह थी कि उस पर काबू पाने के लिए कोतवाली के अलावा चेतगंज और भेलूपुर फायर स्टेशन से भी दमकल की गाड़ियां मौके पर बुलानी पड़ीं। संकरी गली में गोदाम होने के कारण आग बुझाने में दमकलकर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
लंका निवासी शरद भार्गव की नीचीबाग में स्टेशनरी और कंप्यूटर पार्ट्स की दुकान है। उनका गोदाम कर्णघंटा क्षेत्र में है। रविवार रात दो बजे के करीब स्थानीय लोगों ने शरद के गोदाम से आग की लपटें उठती देख कोतवाली पुलिस को सूचना दी।
सूचना के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड कर्मी मौके पर पहुंचे। आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। कोतवाली थाने की पुलिस की सूचना पर एक-एक कर दमकल की पांच गाड़ियां आईं और आग बुझाने का काम शुरू हुआ। इस बीच स्थानीय लोगों की सूचना पर शरद भी अपने गोदाम पहुंच गए।एक के बाद एक दमकल की पांच गाड़ियां आग बुझाने में खाली हो गईं। शरद के मुताबिक गोदाम में लाखों रुपये मूल्य के किताब, स्टेशनरी का सामान और कंप्यूटर के पार्ट्स जलकर खाक हो गए।