मुजफ्फरनगर। जनपद में सोशल मीडिया पर दो पक्षों में मारपीट का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह घटना तितावी थाना क्षेत्र के जफरपुर गांव की है जहां रविवार रात दो पक्षों में किसी मामूली बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसके चलते दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले थे। जिसमें दोनों तरफ से कई लोगों को मामूली चोटे भी आई थी। घटना के समय का वीडियो गांव के किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। जिसके चलते सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर जहाँ मामले को बामुश्किल शांत कराया तो वही वायरल वीडियो के आधार पर इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 लोग संजीव, आदेश, अनुज, महेंद्र, प्रमोद और आशीष को शांति भंग में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।