मुजफ्फरनगर। थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामपुरी में दिन दहाड़े चोरों ने बंद मकान को अपना निशाना बनाते हुए छत से आकर कमरे का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। क्षेत्र में दिन दहाड़े चोरी की घटना से पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया। सूचना पर क्राइम ब्रांच एवं डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच पडताल में जुट गई।
शहर कोतवाली थाना में श्यामसुंदर जैन ने तहरीर देते हुए बताया कि वह गत रविवार को अपने बेटे को दिल्ली छोडऩे के लिए गया था और पत्नी शाकुंभर के लिए गई थी। वहीं घर आकर देखा तो ऊपर के कमरे का ताला टूटा पड़ा हुआ है और सामान सारा बिखरा हुआ है। उन्होंने बताया कि घर में रखी सेफ अलमारी में रखे सोने चांदी के आभूषण गायब मिले। इसके अलावा उन्होंने बताया कि 9 हजार रूपये के करीब एक लिफाफे में बरामद हुए। पीडि़तों ने पुलिस प्रशासन से घटना का जल्द खुलासा कर चोरी का सामान बरामद करवाये जाने की मांग की हैं। वहीं पीडि़त श्यामसुदंर जैन ने बताया कि घटना स्थल पर चोरी की घटना को कारित करने वाले अपना स्मार्ट फोन छोड गये।