बारां जिले में एक कार के गहरी खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और दो युवक घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना गुना-बारां स्टेट हाइवे पर मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात को हुई।
एसएचओ बापचा थाना सुरेंद्र कुंतल ने कहा, चार दोस्त विशाल शर्मा (32), राहुल शर्मा (33), पंकज देवरा (33) और शाहिद (30) मध्यप्रदेश के गुना शहर में एक शादी में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे। इसी दौरान गुना-बारां स्टेट हाइवे पर उनकी कार खाई में पलट गई। पुलिस के गश्ती वाहन ने चारों घायलों को बापचा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। इनमें विशाल और राहुल को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि पंकज और शाहिद को इलाज के लिए कोटा के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
एसएचओ ने बताया, बुधवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि चारों दोस्तों ने गुना जाने के लिए मंगलवार दोपहर को अपने एक दोस्त से वाहन उधार लिया था।