टी20 वर्ल्ड कप: भारत ने बांग्लादेश को 5 रन से हराया

5 रनों से जीती टीम इंडिया

IND vs BAN: एडिलेड ओवल में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के 35वें मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 5 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत के 6 प्वाइंट्स हो गए हैं और उसने सेमीफाइनल की तरफ मज़बूत कदम बढ़ा दिया है. भारत ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 6 विकेट पर 184 रन बनाए थे. हालांकि, बारिश की वजह से बांग्लादेश को 16 ओवर में 151 रनों का लक्ष्य मिला था. इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 145 रन ही बना सकी. बांग्लादेश के लिए ओपनर लिट्टन दास ने सिर्फ 27 गेंदों में 60 रन बनाए, लेकिन किसी अन्य बल्लेबाज ने उनका साथ नहीं दिया. भारत के लिए अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट चटकाए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here