शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव सूजडू निवासी मुर्तजा सिविल लाइन थानाक्षेत्र के मेरठ रोड स्थित एक गोदाम में कार्य करता था। मंगलवार देर शाम वह गोदाम में टिन शेड के उपर चढ़कर कुछ काम कर रहा था। अचानक पैर फिसलने से वह नीचे गिर गया। कर्मचारी उसे लेकर एक निजी अस्पताल पहुंचे। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसके अलावा बुधवार सुबह के समय सिविल लाइन थानाक्षेत्र के रेशू विहार फाटक पर दिल्ली से आ रही ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त नही हुई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।