कांग्रेस के पास न कोई नीति है न ही कार्यक्रम: नकवी

पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने गुजरात चुनाव की तारीखों को लेकर कांग्रेस द्वारा चुनाव आयोग पर निशाना साधने पर कहा कि जिस पार्टी का टाइम खराब हो, वह इसी तरह से अनर्गल बयानबाजी करती है। कहा कि कांग्रेस के पास अब न कोई नीति रह गई है, न ही कार्यक्रम बचे हैं।



दिल्ली से दोपहर प्रयागराज पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री ने संवाददाताओं से कई मुद्दों पर बातचीत की। कहा कि कांग्रेस पार्टी की तरफ से हर मामले में नकारात्मक बयान ही आता है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर ने कहा कि यह अच्छी बात है कि जो लोग एसी कमरे में बैठकर नकारात्मक बातें सोचते थे, वह कम से कम सड़क पर दिखाई दे रहे हैं। सड़क पर आने के बाद कांग्रेस को जमीनी हकीकत का भी एहसास हो रहा होगा। उन्हें इस बात का एहसास होगा कि देश में जो परिवर्तन आया है, वह कांग्रेस अपने समय में नहीं कर सकी थी। नकवी ने प्रदेश के गोला गोकर्ण नाथ विस उपचुनाव पर कहा कि लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर दिया है।  यूपी में कुशासन, करप्शन और क्राइम का सफाया हुआ है।

इस वजह से वहां भाजपा ही चुनाव जीतेगी। इस दौरान मुख्तार अब्बास ने वन नेशन वन इलेक्शन की भी मांग उठाई। कहा कि हर महीने कहीं उपचुनाव होगा तो कहीं विधानसभा चुनाव होगा। इससे बेतहाशा पैसा खर्च होता है और लोग भी परेशान होते हैं। इसी वजह से पीएम मोदी शुरू से ही वन नेशन वन इलेक्शन चाहते हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here