वाराणसी: गंगा में डूबने से पर्यटक की मौत

वाराणसी के सिंधिया घाट पर शुक्रवार सुबह स्नान के दौरान एक पर्यटक की डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवाया। मृतक की शिनाख्त चक्रपाणी (52) निवासी बेंगलुरु (कर्नाटक) के तौर पर हुई।  वह 25 लोगों के साथ काशी दर्शन-पूजन के लिए आया।

शुक्रवार सुबह वह अपने कुछ साथियों के साथ चौक थाना अंतर्गत सिंधिया घाट पर स्नान करने गया। गहरे पानी में जाने से चक्रपाणी डूबने लगा। उसके साथ आए लोगों ने शोर मचाया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे ब्रह्मनाल चौकी प्रभारी पवन राय ने स्थानीय गोताखोरों को बुलाया।

थोड़ी ही देर में शव बरामद हो गया। बेंगलुरु से आए पर्यटकों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए न भेजने का आग्रह किया। पंचनामा के बाद शव को सौंप दिया गया। इस हादसे से बेंगलुरु से आए पर्यटकों के चेहरे पर उदासी तैर गई। 

गंगा में डूबते युवक को एनडीआरएफ ने बचाया

राजघाट पुल से शुक्रवार को एक युवक गंगा नदी में कूद गया। वहां मौजूद नाविकों की नजर पानी में डूब रहे युवक पर पड़ी तो उसे बचाकर बाहर लाए। इस दौरान घाट किनारे मौजूद एनडीआरएफ के जवान भी मौके पर पहुंच गए। वाटर एंबुलेंस से किनारे पर लाया गया। 

घटना की सूचना पाकर आदमपुर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को प्राथमिक उपचार के लिए मंडलीय अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उसने अपना नाम सन्नी कुमार निवासी चांदमारी (शिवपुर) बयाया। पुलिस ने युवक के परिजनों को बुला कर उनके साथ उसे भेज दिया। पुलिस के मुताबिक युवक मानसिक रूप से परेशान था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here