पाकिस्तान से करनाल भेजा गया था विस्फोटक, एनआईए ने फाइल की चार्जशीट

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने हरियाणा के मधुबन के बसताड़ा टोल प्लाजा में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक जब्त करने के मामले में छह आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है। एनआईए ने कहा कि आतंकी रिंदा भारत स्थित अपने सहयोगियों को ड्रोन के माध्यम से भारतीय क्षेत्र में हथियारों, गोला-बारूद और विस्फोटकों की खेप भेजता है।

 वह भारत के विभिन्न हिस्सों में आतंकवादी हमले की फिराक में है। एनआईए की जांच में खुलासा हुआ कि विस्फोटक, हथियार और गोला-बारूद आतंकवादी संगठन ‘बब्बर खालसा इंटरनेशनल’ के आतंकी हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंदा ने पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से पंजाब में आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने के उद्देश्य से भेजे थे।

इसी साल पांच मई को बसताड़ा टोल प्लाजा पर करनाल पुलिस ने चार आतंकियों को विस्फोटक सामग्री व हथियार के साथ पकड़ा था। इस दौरान इन आतंकियों से दो कारों की फर्जी आरसी भी बरामद हुई थी। इसके बाद एनआईए ने पंजाब के लुधियाना, फिरोजपुर और गुरदासपुर जिलों के सात स्थानों पर दबिश दी थी। तलाशी के दौरान एनआईए को डिजिटल उपकरण, वित्तीय लेनदेन और संपत्ति के साथ अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई थी।

रिंदा पर 10 लाख रुपये का इनाम
एनआईए ने आतंकवादी हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंदा पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा है। चंडीगढ़ पुलिस ने भी रिंदा पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा है, जबकि महाराष्ट्र पुलिस ने रिंदा को वांटेड घोषित कर इनाम रखा है।  

चंडीगढ़ के सेक्टर-38 में रिंदा ने दिनदहाड़े होशियारपुर जिले की एक पंचायत के सरपंच की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। इसके अलावा 2016 में छात्रसंघ चुनाव के दौरान पंजाब यूनिवर्सिटी में सोई के तत्कालीन अध्यक्ष पर भी गोली चलाई थी। साल 2018 में हरविंदर सिंह रिंदा ने पंजाबी गायक परमीश वर्मा पर भी मोहाली के पास हमला करवाया था। यह हमला दिलप्रीत सिंह उर्फ बावा ने अप्रैल 2018 में किया था। रिंदा पाकिस्तान में छिपकर बैठा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here