मनी लॉन्ड्रिंग मामला: मुख्तार अंसारी के बेटे से ईडी ने की पूछताछ

बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे विधायक अब्बास अंसारी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रयागराज के सिविल लाइंस स्थित दफ्तर में घंटों पूछताछ की। मनी लांडरिंग के केस में विधायक अब्बास को 11 अक्तूबर को ही ईडी ने उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया था। अब्बास से शुक्रवार दोपहर दो बजे से पूछताछ शुरू की गई जो देर रात तक जारी रही। अधिकारियों ने उससे कई सवाल दागे। 


अब्बास से पूछताछ के साथ ही उसके ड्राइवर रवि कुमार शर्मा निवासी करंडा गाजीपुर से भी ईडी ने पूछताछ की। देर शाम उसे भी दफ्तर के भीतर बुलाया गया और कई सवाल पूछे गए। इसके चलते ईडी दफ्तर के बाहर काफी गहमा गहमी रही। मुख्तार के तमाम समर्थक भी आफिस के आसपास सड़क पर घूमते दिखे। ऐहतियात के तौर पर ईडी दफ्तर में पीएसी तैनात किया गया था। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here