भाजपा ने हिमाचल के लोगों से धोखा किया: भूपेश बघेल

हिमाचल प्रदेश चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपना मेनिफेस्टो शनिवार को जारी कर दिया। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस दौरान कहा कि भाजपा ने पिछले पांच सालों में हिमाचल प्रदेश के लोगों को धोखा दिया। ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी और खाद्य उत्पादों पर जीएसटी लागू करके उनसे पैसा निकालने का काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुद्रास्फीति (inflation) और बेरोजगारी है। कांग्रेस इससे लड़ने की कोशिश करेगी। 

कांग्रेस ने घोषणापत्र में किए 10 वादे
हिमाचल दौरे पर घोषणापत्र जारी करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस ने 10 वादों का जिक्र इसमें किया है। सरकार बनने पर पुरानी पेंशन स्कीम (ओपीएस) पर फिर काम करेंगे। साथ ही छत्तीसगढ़ की तर्ज पर दो रुपए किलो गोबर खरीदी, 300 यूनिट तक फ्री बिजली, ग्रामीण क्षेत्रों के लिए मोबाइल हेल्थ वैन और एक लाख युवाओं को रोजगार देंगे। साथ ही युवाओं के लिए स्टार्टअप शुरू होंगे और पशुपालकों से दूध की खरीदी होगी। 

धान खरीदी में केंद्र ने अटकाए थे रोड़े
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा, जब उन्होंने धान की खरीद 2500 रुपये प्रति क्विंटल खरीदी शुरू की थी तो केंद्र सरकार ने उसमें रोड़े अटकाए थे। कहा था कि इतना महंगा धान FCI छत्तीसगढ़ से नहीं खरीदेगा। इस पर हमने राजीव गांधी किसान न्याय योजना शुरू की और किसानों को प्रति एकड़ एक निश्चित रकम देने का काम किया। इससे उनको अब धान की कीमत 2600 रुपये क्विंटल से ज्यादा पड़ रही है। 

चार दिन के दौरे पर हैं सीएम बघेल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार से चार दिन के दौरे पर हिमाचल प्रदेश में हैं। वहां वे कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के साथ कांगड़ा के ज्वाला देवी मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की थी। इसके बाद नगरोटा के गांधी मैदान में परिवर्तन प्रतिज्ञा रैली को भी संबोधित किया था। उन्होंने कहा था कि रोटी को बार-बार पलटना पड़ता है। रोटी नहीं पलटी तो वह जल जाएगी। अब सरकार को पलटने का वक्त आ गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here