तहसील बुढ़ाना में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम व एसएसपी ने जनसमस्याओं को सुना। दोनों अधिकारियों ने समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।
डीएम चन्द्रभूषण सिंह व एसएसपी विनीत जायसवाल ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनसमस्याओं को सुना। समाधान दिवस में 38 शिकायत आई। डीएम ने समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया। डीएम में समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्देशित किया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आईं सभी शिकायतों की मौके पर जाकर निष्पक्ष जांच करने, समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने तथा महिला अपराध सम्बन्धी शिकायतों की जांच प्राथमिकता के आधार पर किए जाने के निर्देश दिए। गांव नीमखेड़ी के पूर्व प्रधान जितेंद्र सैनी ने शिकायती पत्र देते हुए कहा कि तालाब की भूमि पर अवैध कब्जा कर दर्जनों मकान बने हुए हैं। जिसमें तहसील में धारा 67 में मुकदमे व जुर्माना भी हो चुका है। लेकिन अभी तक तालाब की भूमि कब्जामुक्त नही हुई है। डीएम द्वारा उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारीगण व शिकायतकर्ताओं को साइबर अपराध एवं साइबर ठगी के सम्बन्ध में भी जागरूक किया तथा साइबर अपराध से बचने के उपायों के बारे में विस्तार से बताया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में सीडीओ संदीप भागिया, एडीएम (वित्त) अरविंद मिश्र, सीएमओ महावीर सिंह, एसडीएम अरुण श्रीवास्तव, सीओ बुढ़ाना विनय गौतम, सीओ फुगाना शरद चंद शर्मा सहित सभी विभाग के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।