तेलंगाना: मुनुगोड़े उपचुनाव में टीआरएस की जीत

 तेलंगाना में मुनूगोड़े विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में रविवार को छह चरण की मतगणना के बाद सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अपने निकतम प्रतिद्वंद्वी से आगे हैं.

रुझानों के अनुसार, टीआरएस उम्मीदवार कुसुकुंतला प्रभाकर रेड्डी को छह चरण की मतगणना के बाद 38,521 वोट मिले हैं जबकि भाजपा के उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी कोमातीरेड्डी राजगोपाल रेड्डी को 36,352 वोट मिले हैं, कांग्रेस उम्मीदवार पलवई श्रावंती को महज 12,025 वोट मिले हैं. मतगणना 15 चरण में पूरी होगी. नलगोंडा जिले की मुनूगोड़े विधानसभा सीट पर तीन नवंबर को हुए उपचुनाव की मतगणना की प्रक्रिया रविवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई. इस उपचुनाव में 93 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ था. अगस्त में कांग्रेस विधायक कोमातीरेड्डी राज गोपाल रेड्डी के पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल होने के कारण यहां उपचुनाव कराना पड़ा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here