सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी डॉ. इंदु प्रकाश ऐरन का रविवार को निधन हो गया। वह बरेली के पूर्व सांसद प्रवीण सिंह एरन के बड़े भाई थे। इंदु प्रकाश ऐरन पीलीभीत समेत यूपी के कई जिलों में डीएम रहे थे। शासन में भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाईं।
डॉ. ऐरन 2001 में सेवानिवृत्त हुए थे और सेवानिवृत्ति के बाद भी समाजसेवा के कार्यों में संलग्न रहे। स्वर्गीय ऐरन अपने पीछे पत्नी कुमकुम ऐरन के अलावा पुत्र आशीष और यतीश ऐरन का भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।
उनका अंतिम संस्कार लखनऊ में बैकुंठ धाम में सोमवार की दोपहर किया गया। इस दौरान राजधानी के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।