सुधीर सूरी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या के बाद पंजाब के हिंदू नेताओं की सुरक्षा की समीक्षा पंजाब सरकार ने की है। समीक्षा के बाद लुधियाना के पांच हिंदू नेताओं के साथ-साथ कट्टरपंथियों के खिलाफ जमकर बयानबाजी करने वाले गुरसिमरन सिंह मंड की जान को अधिक खतरा माना गया है। सरकार ने इन सभी को बुलेट प्रूफ जैकेट दी है।
इसके अलावा इनके सुरक्षा कर्मचारियों में भी बढ़ोतरी की गई है। शिवसेना पंजाब के राष्ट्रीय चेयरमैन राजीव टंडन, अमित अरोड़ा, योगेश बक्शी, नीरज भारद्वाज, हरकिरत खुराना के साथ-साथ गुरसिमरन सिंह मंड को बुलेट प्रूफ जैकेट दी गई है। जिला प्रशासन की तरफ से हिंदू नेता अमित अरोड़ा की सुरक्षा कर्मचारियों की संख्या को भी बढ़ाया गया है। पहले अमित अरोड़ा के साथ पांच सुरक्षा कर्मचारी चलते थे और अब नौ सुरक्षा कर्मचारी चला करेंगे। इन सभी नेताओं को 20 किलो से अधिक वजन की बुलेट प्रूफ जैकेट हमेशा पहनना होगा। इसके अलावा प्रशासन इन पर पल-पल की नजर रखेगा।
हिंदू नेता सुधीर सूरी की हत्या के बाद पाकिस्तान में बैठे गोपाल चावला ने धमकी थी कि पहले सूरी की हत्या कर दी गई और अब अमित अरोड़ा के साथ गुरसिमरन सिंह मंड की बारी है। इसके अलावा कई नेताओं को धमकियां मिल रही थीं, जिस कारण सरकार के आदेश थे कि जिला पुलिस अपने स्तर पर हिंदू नेताओं की सुरक्षा की समीक्षा करे।