हरियाणा: कैशलेस योजना में कवर होंगे हरियाणा के 6.51 लाख कर्मी

हरियाणा सरकार कैशलेस योजना स्वास्थ्य बीमा योजना का दायरा बढ़ाने जा रही है। इस योजना के तहत छह लाख 51 हजार से अधिक कर्मचारी, पेंशनभोगी और उनके आश्रितों समेत अन्य श्रेणियों के लोग कवर होंगे। मुख्य सचिव संजीव कौशल ने इस संबंध में समीक्षा बैठक लेकर अधिकारियों को बीमा योजना का आरएफपी (रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल) जल्द तैयार करने का निर्देश दिया है। 

योजना के तहत श्रेणी-1 के तहत हरियाणा के सरकारी व निगम कर्मचारियों के तीन लाख 43 हजार 746 परिवार, पेंशनर्स के तीन लाख पांच हजार परिवारों को यह लाभ मिलेगा। श्रेणी-2 में मान्यता प्राप्त पत्रकारों के 1200 परिवार, आजाद हिंद फौज के सैनिकों के 424 परिवार, आपातकाल के दौरान जेल में बंद रहे व्यक्तियों के 555 परिवार, हिंदी आंदोलन से जुड़े व्यक्तियों के 186 परिवार, दूसरे विश्व युद्ध के दौरान जेल में बंद व्यक्तियों के 614 परिवार शामिल किए जाएंगे। 

मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सूची में शामिल निजी अस्पतालों की भौगोलिक दृष्टि से मैपिंग की जाए। योजना के लिए अधिकारियों व कर्मचारी संघों से भी सुझाव लेकर मसौदा तैयार किया जाए। गैर-सूचीबद्ध अस्पतालों में आपातकालीन स्थितियों में उपचार की अनुमति वर्तमान अभ्यास के अनुसार ही दी जाएगी। पैन इंडिया के पैनल पर वर्तमान में हरियाणा, ट्राईसिटी, एनसीआर में सूचीबद्ध सभी पैनल अस्पतालों में सेवाएं उपलब्ध हैं। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत राज्य की राजधानियों, मेट्रो शहरों के पैनल में शामिल अस्पतालों को भी हरियाणा सरकार की बीमा कंपनी द्वारा सूचीबद्ध किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here