मुज़फ्फरनगर: रालोद जिला महासचिव ने की बीजेपी ज्वाइन

मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल में 5 साल तक जिला महासचिव की जिम्मेदारियों का निर्वहन करने वाले शुभम बंसल ने राष्ट्रीय लोक दल से विचारधारा ना मिलने का आरोप लगाते हुए रालोद को  अलविदा कह दिया। उन्होंने बताया कि  बीते दिनों केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान के युवा संवाद में उन से प्रभावित होकर और भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान के समक्ष बीजेपी पार्टी ज्वाइन की, इस दौरान शुभम बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय लोकदल स्वयं हित विचारधारा पर काम करती है। रालोद के सभी नेता अपने उत्थान के लिए काम करते हैं। उनके यहां समाज हित के किसी भी मुद्दे पर चर्चा नहीं होती।  
इस दौरान शुभम बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी सर्व समाज हित में काम करती है और वह भी भारतीय जनता पार्टी का हिस्सा बनकर क्षेत्र के निचले पायदान के व्यक्तियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का काम करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here