कर्नाटक हाईकोर्ट ने भारत जोड़ो यात्रा का ट्विटर हैंडल ब्लॉक करने का आदेश रद्द किया

कर्नाटक हाई कोर्ट ने पोस्ट हटाने की शर्तों के साथ कांग्रेस और भारत जोड़ो यात्रा के ट्विटर अकाउंट को ब्लॉक करने के निचली अदालत के आदेश पर रोक लगा दी है. हाई कोर्ट (Karnataka HC) ने मंगलवार (8 नवंबर) को कहा कि कांग्रेस को प्रतिवादी के कॉपीराइट का उल्लंघन करने वाले पोस्ट के स्क्रीनशॉट उपलब्ध कराने होंगे. एमआरटी (MRT) म्यूजिक कंपनी ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस और भारत जोड़ो यात्रा के हैंडल पर KGF-2 के गानों के साथ वीडियो शेयर किए गए. 

एमआरटी म्यूजिक केजीएफ चैप्टर-2 फिल्म के साउंड ट्रैक का कॉपीराइट धारक है. कंपनी ने कांग्रेस पर कॉपीराइट का केस किया था. यशवंतपुर पुलिस स्टेशन में एमआरटी म्यूजिक ने राहुल गांधी, जयराम रमेश और सुप्रिया श्रीनेट के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी.

बेंगलुरु की कोर्ट ने दिया था आदेश

शिकायत के बाद बेंगलुरु की एक अदालत ने कांग्रेस और भारत जोड़ो यात्रा के ट्विटर हैंडल को ब्लॉक करने का निर्देश दिया था. बेंगलुरु की कोर्ट ने कहा था कि गाने के ओरिजनल वर्जन को कुछ बदलावों के साथ इस्तेमाल किया गया है. इस तरह के मार्केटिंग वीडियो से पाइरेसी को बढ़ावा मिलता है. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here