राजस्थान: युवक को बंधक बनाकर डंडे से पीटा

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में एक युवक को बंधक बनाकर पीटने का मामला सामने आया है। युवक के कपड़े उतारकर उसे बंधक बना लिया। जिसके बाद उसके साथ मारपीट की। आरोपियों ने उसके प्राइवेट पार्ट में भी मिर्च डाल दी। घटना का पता चलने पर पीड़ित के पिता मौके पर पहुंचे और जैसे तैसे बेटे को बचाया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। पुलिस पीड़ित के पिता की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।   

जिले के मांडलगढ़ थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित युवक ने पिता प्याराराम मीणा ने केस दर्ज कराया है। अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कि वह खोहरा कला में रहता है। उसका 22 साल का बेटा राहुल मीणा ट्रैक्टर चलाता है। बीती 2 नवंबर को वह अपने काम पर बिजौलिया गया था, लेकिन वापस नहीं आया। 

अगले दिन 3 नवंबर को राहुल के नंबर से कॉल आया, उसने बताया कि तुम्हरे बेटे राहुल को जालम की झोपड़ियां गांव के पास बंधक बनाया गया है। वह मौके पर पहुंचे तो कुछ लोगों ने उसे बांध रखा था। उसकी शरीर पर कपड़े नहीं थे, साथ ही उसकी पिटाई कर प्राइवेट पार्ट में मिर्ची भी डाली गई थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here