जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) में मंगलवार की रात दो छात्र गुटों के बीच हाथापाई होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि वॉलीबॉल मैच के बाद दो छात्र गुट आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों गुटों से करीब पांच छात्रों को चोटें आई हैं। मामले को लेकर पुलिस ने एनआईटी प्रशासन से परिसर में दाखिल होने का अनुरोध किया है। फिलहाल इंस्टीट्यूट में स्थिति सामान्य बताई जा रही है।