जम्मू: सांबा के पास दो यात्री बसों की जोरदार भिड़ंत, 3 की मौत

जम्मू: पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर सांबा के नानके चक में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. इसमें तीन लोगो की मौके पर ही मौत हो गई और 15 लोग घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि जम्मू से उत्तर प्रदेश जा रही यात्रियों से भरी बस (UP14 FT-3267) हाईवे पर खराब हो गई. इसी दौरान जम्मू से तेज रफ्तार आ रही जम्मू कठुआ रोड की बस (JK02 AP-5095) ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी ज्यादा भयानक थी कि बस के परखच्चे उड़ गए. घटनास्थल के पास मौजूदा लोगों और सांबा पुलिस ने बचाब कार्य करते हुए घायल लोगों को जिला हॉस्पिटल पहुंचाया. यहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया. 7 गंभीर लोगों को जीएमसी किया रेफर इसके साथ ही 7 लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए जम्मू जीएमसी रेफर कर दिया. वहीं, आठ घायलों का जिला हॉस्पिटल सांबा में ही इलाज चल रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर कारवाही शुरू कर दी है. मृतक लोगों की पहचान सांबा के रहने वाले कसूरी लाल राजपुरा, बाटाला पंजाब की रहने वाली महिला मांगी देवी, बाटाला पंजाब की रहने वाली छोटी बच्ची तानिया के रूप में हुई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here