प्रतापगढ़: प्रिंसिपल की पिटाई से खफा नवोदय विद्यालय के छात्रों ने किया हंगामा

प्रिंसिपल की पिटाई से खफा नवोदय विद्यालय के छात्रों ने बृहस्पतिवार दोपहर का भोजन करने से इन्कार कर दिया। साथ ही हंगामा किया। जेठवारा-मोहनगंज मार्ग पर जाम लगाने जा रहे थे। छात्रों को रोककर सुरक्षाकर्मियों ने गेट पर ताला बंद कर दिया। इसके बाद छात्र परिसर में ही नारेबाजी करते हुए प्रिंसिपल को हटाने की मांग पर अड़ गए। हंगामे की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई, लेकिन छात्र और छात्राएं छात्रावास से बाहर डटी रहीं। समाचार खिले जाने तक छात्रों का विरोध, प्रदर्शन जारी रहा।

बताया जाता है कि जेठवारा थाना क्षेत्र के नारायणपुर स्थित नवोदय विद्यालय में बृहस्पतिवार की सुबह प्रार्थना सभा में विलंब से आने पर वाले कुछ बच्चों की प्रिंसिपल ने पिटाई कर दी थी। इससे नाराज छात्रों ने दोपहर में भोजन नहीं किया। दोपहर में पीड़ित छात्र हास्टल से बाहर निकले और सड़क की ओर जाने लगे। इसी बीच विद्यालय प्रशासन ने मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया। साथी भी भड़क उठे।

Pratapgarh News : सड़क पर उतरकर धरना देते नवोदय विद्यालय के छात्र।

सैकड़ों छात्र हास्टल से बाहर निकलकर नारेबाजी करते हुए प्रिंसिपल पर आरोप लगाने लगे। प्रिंसिपल पर आए दिन पिटाई करने, गुणवत्ता विहीन भोजन देने व शोषण करने का आरोप लगाया। कालेज प्रशासन ने छात्रों को शांत कराने का काफी प्रयास किया, मगर छात्र नहीं माने। इधर बवाल बढ़ने पर एसडीएम सौम्य मिश्रा व सीओ सदर पवन त्रिवेदी भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों को छात्रों ने पीड़ा बताई। अफसरों के आश्वासन के बाद भी छात्र परिसर में डटे रहे।

शाम पांच बजे से शुरू हंगामा खबर भेजे जाने तक जारी रहा। बताया जाता है कि नवोदय विद्यालय के बच्चे पहले भी उत्पीड़न का आरोप लगाकर हंगामा कर चुके हैं। अधिकारियों व अभिभावकों के समझाने पर वे शांत हो जाते थे, लेकिन बृहस्पतिवार को वह किसी की बात को सुनने के लिए तैयार नहीं थे। बताते हैं कि नवोदय विद्यालय में छात्रों के हंगामे के दौरान कर्मचारियों का भी अप्रत्यक्ष सहयोग मिला। विद्यालय के कुछ विद्यार्थी मोबाइल रखते हैं। जो विद्यालय के नियमों के विरुद्ध है। इस पर सख्ती दिखाई गई, तो कुछ बच्चों की शह पर दूसरे विद्यार्थि हंगामा कर रहे हैं। बच्चों के अभिभावकों को बुलाया गया है। – संत सिंह , प्रधानाचार्य

छलक पड़ा बच्चों को दर्द
एसडीएम सौम्य मिश्रा व सीओ सदर पवन त्रिवेदी बच्चों से हंगामे की वजह पूछने लगे। तभी एक साथ बच्चे ने अफसरों को प्रिंसिपल पर पिटाई करने समेत कई आरोप लगाने लगे। बच्चों की आंखों से आंसू भी निकल रहा था। उन्होंने बताया कि आए दिन प्रिंसिपल बच्चों की पिटाई करते हैं। बर्दाश्त करने की एक सीमा होती है। विद्यार्थियों का दर्द अफसरों के सामने छलक पड़ा। बार-बार मिल रहे आश्वासन के बाद भी बच्चे अपनी मांग पर अड़े रहे। गेट के बाहर अभिभावक भी खुले में बैठे बच्चों को समझाने का प्रयास करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here