दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है। कांग्रेस ने प्रदेश चुनाव समिति का एलान किया है। इसमें दिल्ली कांग्रेस के कई नेताओं को शामिल किया गया है। कांग्रेस ने काफी मंथन के बाद चुनाव समिति का एलान किया है।
दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस ने जिस चुनाव समिति का ऐलान किया है उसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री जगदीश टाइटलर का नाम भी शामिल है।
जगदीश टाइटलर के नाम को लेकर सहमति- असहमति या फिर यूं कहें कि विवाद भी हो सकता है। क्योंकि जगदीश टाइटलर का नाम 1984 में हुए दिल्ली दंगों में भी आ चुका है। राजधानी दिल्ली में एमसीडी चुनाव के लिए 7 नवंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 14 नवंबर है। चुनाव आयोग ने नामांकन प्रक्रिया के लिए 68 रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किए हैं। इसके साथ ही 250 असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर भी नियुक्त किए गए हैं।
चुनाव आयोग ने 11 जिलों के डीएम को डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर बनाया है। नामांकन की प्रक्रिया सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक रहेगी। नामांकन के दौरान सेंटर से 100 मीटर की दूरी तक रोड शो की इजाजत नहीं है। 4 नवबंर को दिल्ली नगर निगम के चुनाव का ऐलान हो चुका है। एकीकृत नगर निगम के चुनाव चार दिसंबर और मतगणना सात दिसंबर को होगी। चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता भी लागू हो गई है।