गुजरात चुनाव: राजकोट ईस्ट से कांग्रेस ने इंद्रनिल राज्यगुरु को उम्मीदवार बनाया

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस (Congress) ने शुक्रवार (11 नवंबर) को अपनी सात उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी है. कांग्रेस उम्मीदवारों की यह तीसरी लिस्ट है. इसमें इंद्रनील राजगुरु (Indranil Rajguru) को शामिल किया गया है. राजगुरु ने कांग्रेस में वापसी की है. वह आम आदमी पार्टी (AAP) में चले गए थे, लेकिन हाल ही में कांग्रेस में फिर वापस आ गए. कांग्रेस ने इंद्रनील राजगुरु को राजकोट पूर्व (Rajkot East Assembly Constituency) से उम्मीदवार बनाया है. 

इससे पहले कांग्रेस ने पिछले शुक्रवार (4 नवंबर) को 43 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. फिर गुरुवार (10 नवंबर) को कांग्रेस ने 46 उम्मीदवारी की दूसरी लिस्ट जारी की. इसी के साथ ही कांग्रेस अब तक 95 उम्मीदवारों को मैदान में उतार चुकी है.

गंदेवी सीट पर बदला उम्मीदवार

कांग्रेस ने गंदेवी विधानसभा क्षेत्र (Gandevi Assembly Constituency) में अपना उम्मीदवार बदल दिया है. पहले यहां से शंकरभाई पटेल को उम्मीदवार बनाया गया था, लेकिन अब उनकी जगह अशोक पटेल को टिकट दिया गया है. इससे पहले गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने कहा कि पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता देगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here