लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र में हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग से पहले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गईं। हादसे में सीओ तिलहर बीएस वीर कुमार व पुलिस लाइन के सिपाही नरेश कुमार व अतुल कुमार को चोटें आईं हैं।
रामपुर के महात्मा गांधी स्टेडियम में अल्पसंख्यक पसमांदा सम्मेलन के मुख्य अतिथि ब्रजेश पाठक का काफिला शनिवार शाम को साढ़े चार बजे शाहजहांपुर से गुजर रहा था। मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र के फीलनगर के पास डिप्टी सीएम की एस्कॉर्ट की गाड़ी के ब्रेक लेने पर उनके पीछे चल रही सीओ बीएस वीर कुमार की गाड़ी के चालक ने भी ब्रेक लगा दिए। तभी उनकी गाड़ी के पीछे चल रही पुलिस लाइन की गाड़ी ने टक्कर मार दी।
हादसे के बाद घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज लाया गया है। सीओ तिलहर की पसलियों में चोट आई है। पुलिस लाइन के हेड कांस्टेबल नरेश कुमार के हाथ में फ्रैक्चर हो गया। अतुल कुमार के पैर में चोट लगी है।