खतौली उपचुनाव: रालोद-सपा गठबंधन के प्रत्याशी मदन भैया समेत 10 ने खरीदे नामांकन पत्र

मुजफ्फरनगर जनपद में खतौली उपचुनाव के लिए पूर्व विधायक एवं रालोद-सपा गठबंधन के प्रत्याशी मदन भैया के लिए नामांकन पत्र की खरीद की गई है। सोमवार को 10 नामांकन पत्र बिके, जबकि अब तक कुल 18 नामांकन फार्म बिक चुके हैं। अभी तक एक भी नामांकन फार्म जमा नहीं हुआ।

कलक्ट्रेट स्थित एडीएम प्रशासन के न्यायालय में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। चुनाव अधिकारी एसडीएम खतौली जीत सिंह राय ने बताया कि सोमवार को अलग-अलग प्रत्याशियों के लिए 10 नामांकन पत्र लिए गए हैं। अभी तक एक भी नामांकन पत्र जमा नहीं हुआ है। सोमवार को कचहरी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे।

नामांकन कक्ष के बाहर रैपिड रिएक्शन फोर्स तैनात की गई है। नामांकन कक्ष की ओर जाने वाला रास्ता वाहनों के लिए बंद कर दिया है। उधर, रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक ने बताया कि अधिवक्ता के माध्यम से सपा-रालोद गठबंधन के प्रत्याशी मदन भैया के लिए नामांकन फार्म खरीद लिया है। जल्द ही फार्म जमा करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here