मेरठ: हैजे से डेढ़ साल की बच्ची समेत अब तक पांच की मौत

सरधना नगर के मोहल्ला मंडी चमारान में हैजे के कारण बीमार होने का सिलसिला थम नहीं रहा है। 9वें दिन मंगलवार को सीएचसी में नौ और मरीज भर्ती कराए गए। वहीं बुधवार को मेरठ अस्पताल में भर्ती वसीम सैफी की डेढ़ साल की बच्ची सानिया की मौत हो गई। दूषित पानी के संक्रमण से यह पांचवी मौत है। अब तक 289 लोग बीमार हो चुके हैं, जबकि गर्भस्थ शिशु समेत चार लोगों की मौत हो चुकी है। दहशत में मोहल्ले के 22 परिवार घरों में ताला डालकर रिश्तेदारी में जा चुके हैं।

लोगों ने बताया कि दूषित पानी की सप्लाई के बाद नगर पालिका ने पानी के टैंकर भेजने शुरू किए थे, लेकिन उनसे पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो पा रही है। वहीं, एसडीएम सत्यप्रकाश ने बताया कि नई पाइप लाइन से पानी की आपूर्ति के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। जल निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीम पानी के सैंपल लेकर जांच कर रही है।

रिपोर्ट सामान्य आने पर गुरुवार से मोहल्ले में नई पाइप लाइन से स्वच्छ पानी की आपूर्ति शुरू की जाएगी। मोहल्लों में एंटी लार्वा स्प्रे और फॉगिंग को कराई जा रही है। इसके अलावा पानी की आपूर्ति बदलने के बाद भी लोग बीमार हो रहे हैं, जिससे लोग संक्रमण के दूसरे कारण का भी अंदेशा जता रहे हैं।

गलियों में जलभराव से परेशानी
मोहल्ला मंडी चमारान में पाइप लाइन बदलने के लिए रास्तों में खुदाई कराई है। पाइप लाइन बिछने के बाद जगह जगह मलबे के ढेर लगे हैं। घरों की निकासी का पानी गलियों में भरा है। इससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। स्थानीय लोगों ने पालिका प्रशासन से रास्ते को ठीक कराने की मांग की है।

डीएम से मिले विधायक
मोहल्ले के लोग मंगलवार को विधायक अतुल प्रधान के नेतृत्व में डीएम दीपक मीणा से मिले। विधायक ने नगर की कई समस्याओं से डीएम को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि नगर में फैली हैजा बीमारी से मृत लोगों के परिवारों की आर्थिक मदद की जाए। परिवार से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाए।

निजी अस्पताल में उपचार कराने वाले मरीजों को उनके पैसे वापस कराए जाएं। सभी परिवारों की आर्थिक मदद की जानी चाहिए। नगर में स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था की जाए। बीमारी के कारणों का पता लगाकर आवश्यक कार्रवाई की जाए। नगर से निकलने वाले कूड़े का उचित स्थान तय किया जाए। सरकारी जमीनों पर हो रहे कब्जों पर रोक लगाकर खाली कराया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here