जम्मू कश्मीर गुपकार गठबंधन पर एक बार फिर से केंद्रीय मंत्री ने तीखा हमला बोला है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुपकार गठबंधन पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि गुपकार गठबंधन से जुड़े लोग जब सत्ता में थे तो उन्होंने जम्मू कश्मीर को खूब लूटा। संभवत: यह देश में जमीन की सबसे बड़ी लूट है। पिछले 30-40 सालों में इस गैंग के लोग जो सत्ता में थे उन्होंने खाली जमीनों पर कब्जा किया। बता दें कि इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुपकार गठबंधन पर तीखा हमला बोलते हुए इसे गुपकार गैंग बताया था।